image credit-getty

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपचुनाव के परिणामों पर खुशी जाहिर की है, उन्होंने इस दौरान कहा कि हमारा अकेल चुनाव लड़ना फायदेमंद रहा. इसके साथ ही भाजपा की नाकामी जनता तक पहुंचाने को को अपनी कामयाबी बताया. कहा कि इस बार जनता ने भाजपा के खिलाफ वोटिंग की.

बकौल अखिलेश यूपी में वही जीतेगा जो लडेगा. भाजपा सरकार लोगों के विरोध में काम कर रही है, जनविरोधी सरकार को लोगों ने आईना दिखाना शुरु कर दिया है, इनकी उल्टी गिनती शुरु हो गई है.

image credit-getty

इस दौरान उन्होंने गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि हम लोगों ने हर तरह के गठबंधन का प्रयोग कर लिया लेकिन किसी में भी सफल नहीं हुए. समाजवादी जब अकेले लड़ते हैं तो जीतते हैं ये इतिहास रहा है, इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह अकेले ही चुनाव लडेंगे.

हालांकि इस दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमों मायावती पर कमेंट करने से सीधे तौर से इंकार कर दिया. कहा कि उनकी पार्टी को सभी जाति, धर्म के लोग समर्थन करते हैं. विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने 3 सीटों पर कब्जा जमाया था. इस चुनाव में सबसे ज्यादा फायदे में सपा ही रही. जहां सपा के पास इसके पहले रामपुर की ही सीट थी, वहीं जैदपुर, जलालपुर को भी अपने कब्जे में कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here