
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपचुनाव के परिणामों पर खुशी जाहिर की है, उन्होंने इस दौरान कहा कि हमारा अकेल चुनाव लड़ना फायदेमंद रहा. इसके साथ ही भाजपा की नाकामी जनता तक पहुंचाने को को अपनी कामयाबी बताया. कहा कि इस बार जनता ने भाजपा के खिलाफ वोटिंग की.
बकौल अखिलेश यूपी में वही जीतेगा जो लडेगा. भाजपा सरकार लोगों के विरोध में काम कर रही है, जनविरोधी सरकार को लोगों ने आईना दिखाना शुरु कर दिया है, इनकी उल्टी गिनती शुरु हो गई है.

इस दौरान उन्होंने गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि हम लोगों ने हर तरह के गठबंधन का प्रयोग कर लिया लेकिन किसी में भी सफल नहीं हुए. समाजवादी जब अकेले लड़ते हैं तो जीतते हैं ये इतिहास रहा है, इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह अकेले ही चुनाव लडेंगे.
हालांकि इस दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमों मायावती पर कमेंट करने से सीधे तौर से इंकार कर दिया. कहा कि उनकी पार्टी को सभी जाति, धर्म के लोग समर्थन करते हैं. विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने 3 सीटों पर कब्जा जमाया था. इस चुनाव में सबसे ज्यादा फायदे में सपा ही रही. जहां सपा के पास इसके पहले रामपुर की ही सीट थी, वहीं जैदपुर, जलालपुर को भी अपने कब्जे में कर लिया.