
सर्राफा व्यवसायी को बचाने के दौरान भैसोड़ी गांव में बद’माशों ने कमलेश यादव को गो’ली मार’कर ह’त्या कर दी थी. इसी गांव में कमलेश यादव को समाजवादी पार्टी की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें कमलेश यादव को सभी लोगों ने श्रद्धांजलि दी गई.
सभा की अध्यक्षता कर रहे शिवपुर विधानसभा के प्रत्याशी आनंद मोहन सिंह ने इस दौरान एलान किया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर से कमलेश के परिजनों को दो लाख रुपये पार्टी फंड से देने का एलान किया गया है.

गौरतलब है कि कमलेश ने सर्राफा व्यवसायी को लूट’कर भा’ग रहे बद’माशों से लोहा लिया था. उक्त समय वह बदमाशों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. सपा नेता ने कहा कि कमलेश बदमाशों से लड़ते हुए म’रा है तो उसको शहीद का दर्जा मिलना चाहिए, इसकी हम लोग मांग करते हैं.
कमलेश को न्याय दिलाने के लिए सपा का एक प्रतिनिधमंडल जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों से मिलेगा. श्रद्धांजलि सभा के मौके पर सियाराम यादव, जिला सचिव विवेक यादव,रामशंकर मौर्या, दयाराम, पन्ना लाल, साधु यादव, विजय बहादुर यादव, संदीप, सतीश सहित कई सपा कार्यकर्ता और लोग मौजूद रहें.