उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से ही सभी राजनैतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. सत्ताधारी दल भाजपा और सभी विपक्षी दल अभी से ही चुनावी गुणाभाग लगाने में जुट गए हैं. किसका फार्मूला कितना सटीक बैठता है इसका पता तो चुनाव नतीजे आने के बाद ही चलेगा.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज एक निजी टेलीविजन चैनल पर इंटरव्यू के दौरान ये कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वो चाचा शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा से गठबंधन करेंगे और जसवंतनगर विधानसभा सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारेंगे.

उन्होंने कहा कि जरूरत के मुताबिक उनके साथ रहने वालों के लिए अन्य सीटों पर भी विचार किया जाएगा. अखिलेश ने कहा कि वो समाजवादी विचारधारा के लोगों को साथ लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेंगे.

सपा मुखिया ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के अलावा संजय चौहान की जनवादी पार्टी और केशव मौर्या के महान दल के साथ उनका गठबंधन हो चुका है.

उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो और भी छोटे दलों को साथ लिया जाएगा. अखिलेश यादव ने ये साफ कर दिया कि 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी किसी बड़े दल से कोई गठबंधन नहीं करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here