भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं. कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत अब दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. अब पहले नंबर पर अमेरिका और तीसरे नंबर पर ब्राजील है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 लाख पार कर गई है. भारत सरकार ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए आरोग्य सेतु एप लॉंच किया था.

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोग्य सेतु एप पर फिर सवाल उठ दिए हैं. अखिलेश ने कहा कि कोरोना पीड़ितों के मामले में भारत दुनिया में नंबर दो बनकर भाजपा सरकार के दावों की पोल खोल दी है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने आरोग्य सेतु से जनता का डेटा तो ले लिया पर ये कोरोना के नियंत्रण में असफल रहा. सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा के थाली, ताली व दिये जलाने के इवेंट मैनेजमेंट के नाटक का सच भी अब जनता के सामने है.

बता दें कि सरकार ने कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिए आरोग्य सेतु एप लॉच किया था, इस एप को लेकर तमाम राजनीतिक दल शुरू से ही सवाल उठा रहे हैं. हालांकि सरकार इसे लेकर कई बार सफाई दे चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here