उत्तर प्रदेश में कभी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी को घेरने वाली बीजेपी को आज खुद उसी मुद्दे पर चौतरफा घिरी हुई है. योगी सरकार की लाख कोशिशें के बावजूद प्रदेश में अपरा’ध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अपरा’ध की घटनाओं से रोजाना समाचार पत्र के पन्ने भरे रहते हैं.

उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी अब कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को लगातार घेर रही है. अखिलेश आएदिन ट्वीट और प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश में होने वाली अपराध की घटनाओं पर सरकार को घेरते नजर आ जाते हैं.

ताजा बयान में अखिलेश ने कहा है कि भाजपा राज में किसी की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है. सरकार के लाख दावों के बावजूद न तो महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही बुजुर्ग. ये हाल तब है जब पीड़ितो की थाने में न तो सुनवाई हो रही है और न ही ज्यादातर मामलों में एफआईआर लिखी जा रही है.

पुलिस बीजेपी नेताओं के कहने पर अपराधियों को संरक्षण दे रही है. राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते प्रशासनिक मशीनरी पंगु हो गई है. कानून व्यवस्था का वादा कर अपराध व्यवस्था देने वाली भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने जंगलराज के लिए जानी जाएगी.

इसके अलावा इस सरकार को जनता से किए गए वादे न पूरा करने के लिए भी याद किया जाएगा. अखिलेश ने कहा इस सरकार ने किसानों, नौजवानों, गरीबों, पिछड़ों सभी को धोखा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here