उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और औद्योगिक राजधानी कानपुर के बीच पड़ने वाला उन्नाव जिला एक बार फिर चर्चा में है. यहां किसानों पर हुई लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर प्रदेश की सियासत भी गर्मा गई है.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज इस मामले की पड़ताल और लाठीचार्ज में घायल हुए किसानों से मिलने के लिए अपना एक प्रतिनिधि मंडल उन्नाव भेजा था. इस दल ने यहां आकर किसानों से बातचीत की और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया.

आज मैनपुरी के आर्मी पब्लिक स्कूल पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि किसान अपनी जमीन का मुआवजा मांग रहा है तो सरकार उन्हें लाठियां दे रही है. अगर आप किसानों को उचित मुआवजा नहीं दे सकते तो उन्हें उनकी जमीन वापस कर दें.

उन्होंने कहा कि ये सरकार रंग, नाम और नंबर बदल रही है, ये लोग ये बता दें कि काम कब करेंगे. कहा कि लोग 100 नंबर पर काॅल करते हैं तो 112 आ जाती है. लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं. नाम बदलने पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि अगर आपको अपना नाम बदलवाना है तो आप भी एक दर्खावस्त कर दो. आपका भी नाम बदल दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here