आज संसद में एसपीजी सुरक्षा को लेकर किए गए बदलाव का बिल पास हो गया. नए कानून के मुताबिक अब सिर्फ मौजूदा प्रधानमंत्र को ही एसपीजी सुरक्षा मिल सकेगी. लोकसभा से पास होने के बाद आज इस बिल को राज्यसभा में पेश किया गया. इस दौरान कांग्रेस ने इस बिल का विरोध जताते हुए सदन से वाक आउट कर दिया. इसके बावजूद भी ये बिल राज्यसभा से पास हो गया.

कांग्रेस ने कहा कि मौजूदा सरकार गांधी परिवार के खिलाफ षड़यंत्र रच रही है. इस मामले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उनका भी दर्द छलका पड़ा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एसपीजी और मेरी एनएसजी सुरक्षा हटाई गई, मुझे और कुछ नहीं कहना है.

अयोध्या मामले में सुप्रीमकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर किए जाने पर अखिलेश ने कहा कि किसी भी केस में रिव्यू पिटीशन दाखिल करना एक संवैधानिक अधिकार है. यदि कोई पक्ष इस फैसले से खुश नहीं है तो वो रिव्यू पिटीशन दाखिल कर सकता है. इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

हैदराबाद मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस व्यवस्था में सुधार की जरूरत है. दोषियों को जल्द से जल्द ऐसी सजा दी जाए जिससे दोबारा कोई ऐसा करने की हिम्मत न जुटा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here