समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जौनपुर के मोहम्मदीपुर गांव में ऋषि यादव द्वारा संचालित समाजवादी कुटिया में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पठन और पाठन सामग्री भेजी. सपा मुखिया की ओर से भेजे गए कॉपी, किताब, थर्मस, बोतल, बैग और आर्थिक सहायता पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

बता दें कि जौनपुर के ऋषि यादव ने लॉकडाउन के दौरान समाजवादी कुटिया का संचालन शुरू किया था. जब अखिलेश यादव को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी से बात की और बच्चों को पाठन सामग्री भेजने का वादा किया था.

ऋषि यादव ने लॉकडाउन के पहले दिन से गाँव के बच्चों को फल, दूध बाँटने के साथ शिक्षा देने का काम शुरू किया था. उनके इस काम की अखिलेश यादव ने सराहना की थी. अखिलेश यादव इसके बाद भी कई बार फोन कर बच्चों के हालचाल जान चुके हैं.

समाजवादी कुटिया संचालक ऋषि यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने बच्चों से किए गए वादे को निभाते हुए जो बैग, किताब-काॅपी, थर्मस बोतल भेजी हैं, उस सामग्री पर “सपा का काम जनता के नाम” के स्टिकर लगाकर वितरित किया. इस अवसर पर ऋषि यादव के साथ में चन्द्र यादव भी उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here