image credit-getty

झांसी में तथाकथित फर्जी एन’काउंटर में मा’रे गए पुष्पेंद्र यादव के मामले में राजनीति तेज हो गई है. पुष्पेंद्र यादव के मामले में विपक्ष के निशाने पर आई सरकार का बचाव करते हुए यूपी सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के झांसी आने पर निशाना साधा है.

मथुरा में मीडिया से बातचीत के दौरान श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सपा सरकार में अप’राधियों को बचाने का काम किया जाता था, लेकिन अब भाजपा की सरकार है. ऐसे में भी समाजवादी पार्टी अप’राधियों की पैरोकारी में लगी हुई है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग पुलिस पर ह’मला करते हैं, और जब पुलिस जवाबी कार्र’वाई करती है तो लोग पुलिस के ऊपर ही लोग सवाल खड़ा करते है.

image credit-getty

कहा कि एक तरफ तो विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को कठ’घरे में खड़ा करती है, जब पुलिस अप’राधियों पर कार्रवाई करती है तो लोग उनकी पैरोकारी में जुट जाते है. इसलिए इन लोगों को ये तय कर लेना चाहिए कि वह जनता के साथ हैं या अपराधियों के.

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में अखिलेश यादव ने कहा कि ये भाजपा सरकार का दंभ बोल रहा है. इस समय जनता की आ’वाज को बूटों त’ले रौं’दने का काम किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here