लखीमपुर-खीरी जिले में करीब एक दर्जन सपाइयों पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें पांच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नामजद हैं और 10 अज्ञात हैं. इन सभी पर सरकारी काम में बाधा डालने और सरकार की छवि ख़राब करने के आरोप लगे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले पर ट्वीट कर इसे और गरमा दिया है.

दरअसल 13 नवंबर को सपाइयों ने जिले के जमुनाबाद में कृषि महाविद्यालय का फीता काटकर उद्घाटन कर दिया. जिसका 14 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उद्घाटन किया. इसके अगले दिन यानि 15 नवंबर को पुलिस ने पांच सपा नेताओं के खिलाफ नामजद और 8-10 अज्ञात सपाइयों के खिलाफ रि’पोर्ट दर्ज की.

इस मामले पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश की जनता सत्ताधारी तथाकथित सदाचारियों से पूछ रही है कि यदि कोई किसी के कामों का श्रेय चुराये तो इस चार सौ बीसी की रि’पोर्ट के लिए कोई नंबर है क्या या फिर दस नंबरी गोरखधंधा यूं ही चलता रहेगा? मान्यवर पहले नाम बदल रहे थे अब अंक बदल रहे हैं, इससे अच्छा अपने झूठ का चोगा बदलें.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here