
यूपी विधानसभा के उपचुनाव में सपा की तीन सीटें जीतने के बाद सपा मुखिया मिशन मोड में आ गए हैं. इसी के तहत वह एक बार फिर से साईकिल यात्रा की शुरुआत करने का मन बना रहे हैं. इस समय वह किसी भी दल का सहारा लेने वाले नहीं हैं. इसी रणनीति के तहत अखिलेश यादव के इस कार्यक्रम की शुरुआत भी होने लगी है. जल्द ही वह यूपी की सड़को पर साईकिल के साथ नजर आ सकते हैं.
हालांकि जिलों में अखिलेश यादव की ओर से कार्यकर्ताओं को साईकिल यात्रा निकालने के लिए कहा गया है. सपा मुखिया किस जिले में जाकर साईकिल यात्रा के कार्यक्रम को करेंगे, इसका पूरा कार्यक्रम होना बाकी है.

अखिलेश यादव इस समय सपा को भाजपा के विकल्प के रुप में पेश करते हुए नजर आएंगे. वह जनता क बताएंगे कि एकमात्र सपा ही पार्टी है जो भाजपा के रास्ते दो रोक पाने में सक्षम दिखाई दे रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह अब भाजपा के खिलाफ बड़ा आंदोलन भी करने वाले हैं. बता दें कि साईकिल यात्रा के जरिए अखिलेश यादव पहले भी जनता के बीच जा चुके हैं. वह अब इसको दोबारा अपनाना चाह रहे हैं क्योंकि साईकिल यात्रा के ही बल पर ही साल 2012 के चुनावों में सपा को पूर्ण बहुमत मिला था.