कोरोना के टीके को भाजपा का टीका बताने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज अपने बयान से यूटर्न लेते हुए ये एलान कर दिया कि वो भी जल्द ही कोरोना का टीका लगवाएंगे. उन्होंने कहा कि मैने बीजेपी के टीके का विरोध किया था, सरकार के टीके का नहीं.

अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि जनाक्रोश को देखते हुए आखिरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएंगी.

उन्होंने कहा कि हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे पर भारत सरकार के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे. अखिलेश ने कहा कि टीके की कमी से जो लोग नहीं लगवा सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं.

Image credit: @samajwadiparty

बता दें कि कल ही सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने कोरोना का टीका लगवाया था, उनकी तस्वीर सार्वजनिक होने के बाद भाजपा की ओर से अखिलेश यादव को घेरने का काम किया गया.

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने तो यहां तक कहा दिया था कि अखिलेश यादव को अफवाह फैलाने के लिए माफी मांगनी चाहिए.

याद रहे कि अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये कहा था कि हमे भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है, सपा सरकार आने के बाद हम सब टीका लगवाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here