उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हुए उपचुनावों का परिणाम लगभग आ चुका है. 11 में से 5 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर चुकी है और दो पर आगे है. ण्क सीट अपना दल सोनेलाल के खाते में गई है. समाजवादी पार्टी अपना गढ़ बचाने में कामयाब रही.

रामपुर से आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा ने बीजेपी उम्मीदवार को हरा दिया. रामपुर के अलावा बाराबंकी की जैदपुर सीट पर भी सपा ने जीत का परचम लहरा दिया. रामपुर के बाद दो ऐसी सीट हैं जहां पर मुकाबला दिलचस्प है. इनमें से एक सीट है जलालपुर.

जलालपुर सीट पर सपा और बसपा के बीच टक्कर का मुकाबला चल रहा है. जलालपुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी सुभाष राय बसपा उम्मीदवार छाया वर्मा से मात्र 977 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा घोसी विधानसभा सीट पर भी मुकाबला काफी दिलचस्प रहा.

घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की ओर से कोई अधिकृत प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं था. सपा ने निर्दलीय उम्मीदवार सुधाकर सिंह को समर्थन दिया था.

यहां पर बीजेपी और सपा के बीच मुकाबला करीबी है. बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार राजभर सपा समर्थित उम्मीदवार सुधाकर सिंह से मात्र 2166 वोटों से आगे चल रहे हैं. एक समय ये अंतर घटकर एक हजार से भी कम हो गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here