
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने झांसी में पुष्पेंद्र यादव एन’काउंटर के मामले में योगी सरकार और यूपी में पुलिस की कार्य’शैली पर सवाल उठाए.
प्रेसवार्ता में उन्हेंने कहा कि इस समय रामराज्य नहीं, नाथू’राम राज्य चल रहा है. कहा हमें और आपको शौ’चालय में ही उलझा दिया है और खुद बड़ी डील कर ली है. जब फ्रांस से राफेल नींबू तोड़कर लाया जाएगा, तो आप कहां से कल्पना कर सकते हैं कि यहां पर लड़ाकू विमान का कोई पार्ट बन सकता है.

पुलिस के मुताबिक बालू से लदा ट्रक सीज होने से गु’स्साए पुष्पेंद्र ने शनिवार रात मोंठ थाना प्रभारी को गो’ली मा’री थी. उन्हें ज’ख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने पुष्पेंद्र का वहीं पर पर घेर लिया और मुठ’भेड़ के दौरान गो’ली लगने से मौ’त हो गई. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एन’काउंटर के बाबत योगी सरकार और पुलिस प्रशासन से 7 सवाल पूछे हैं.
- एन’काउंटर जब किया गया तो उस समय कितना बजा था.
- पुलिस की मानें तो रात में ही इन’काउंटर कर दिया गया था, तो फिर दिन में श’व क्यों घुमाते रहें.
- शाम को क्यों पोस्ट’मार्टम कराया गया.
- परिवार और पुलिस के बयान में अंतर क्यों आ रहा है.
- गाडी में सीट के पीछे खू”न था.
- एंबुलेंस कैसे पीछे-पीछे चल रही थी.
- पोस्ट’मार्टम रिपोर्ट अभी तक क्य़ों नहीं आई.