
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 9 अक्टूबर को झांसी में एन’काउंटर में मा’रे गए पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मिलने के लिए जाएंगे. गौरतलब है कि पुष्पेंद्र की जिले के थाना गुरसराय में पुलिस से मुठ’भेड़ हो गई, जिसमें वह मा’रा गया.
राज्यसभा सांसद डा. चंद्रपाल सिंह यादव मौके पर पहुंचे और पुलिस पर ह’त्या की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की. वहां दूसरी ओर सपा कार्यकर्ताओं व परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर मेडिकल कालेज के सामने श’व को रखकर पुलिस के खिलाफ प्रर्दशन किया.

एसएसपी डा. ओपी सिंह के अनुसार गुरसराय क्षेत्र में रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर फरीदा गांव के पास सड़क पर कार आती हुई दिखाई दी, पुलिस ने उक्त कार को रोकने का प्रयास किया.
इस दौरान कार सवारों ने पुलिस पर फाय’रिंग कर दी, जवाब में पुलिस वालों ने भी गो’ली चलाई, उसी में से एक गो’ली पुष्पेंद्र के सि’र पर जा लगी, गाड़ी में मौजूद उसके और दो साथी वहां से भाग निकले, पुलिस टीम पुष्पेंद्र को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची जहां पर डाक्टरों ने पुष्पेंद्र को मृ’त घोषित कर दिया.
समाजवादी पार्टी ने इस एन’काउंटर को फर्जी बताते हुए पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.