बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की मू’र्ति तो’ड़कर चर्चा में आने वाले अमित जानी को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पार्टी में शामिल करके अहम जिम्मेदारी सौंप दी. अमित जानी शिवपाल यादव के करीबी माने जाते हैं.

अमित अपने विवादित बयानों, पोस्टरों और हरकतों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कभी समाजवादी पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे अमित ने शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा ज्वाइन कर ली थी. अब उन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए शिवपाल यादव ने प्रसपा युवजन सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया है.

पार्टी में बड़ा पद मिलने के बाद उन्होंने शिवपाल यादव का शुक्रिया अदा किया और पूरी मेहनत व लगन से पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. अमित जानी जब समाजवादी पार्टी में थे तो वो अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते थे. मगर धीरे धीरे वो सपा से दूर होते चले गए.

नौबत यहां तक आ गई कि अमित ने अखिलेश के खिलाफ ही चुनाव लड़ने का एलान कर दिया मगर बाद में उन्होंने नामांकन ही दाखिल नहीं किया था. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने सपा नेताओं से खुद की जान का ख’तरा बताकर स’नसनी फैला दी थी.

लोकसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक विवादित पोस्टर लगाने के बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई थी मगर हाईकोर्ट के आदेश के बाद उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई थी.

ताजमहल को लेकर एक वि’वादित टिप्पणी करने पर भी उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है. सपा नेताप आजम खान से भी वो अपनी जान का खतरा बताकर सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here