
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है. फिलहाल वहां एनडीए की सरकार है. सभी दलों ने इस चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. सत्ताधारी दल बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
आज महाराष्ट्र के सांगली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाकर सरदार पटेल के सपने को पूरा किया है. हमने भारत को एक करने का काम किया है.
शाह ने कहा कि हम दो निशान, दो विधान, दो प्रधान को ख’त्म कर देश को एक कर रहे हैं और कांग्रेस और एनसीपी जैसी पार्टियां हमारा विरोध कर रही हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और शरद पवार बताएं कि वो 370 हटाने के विरोध में हैं पक्ष में?

अमित शाह ने कहा कि आजादी के समय महाराष्ट्र उद्योग, कृषि, सिंचाई, दुग्ध उत्पादन सहित कई मामलों में देश में पहले नंबर पर था मगर 15 सालों तक यहां कांग्रेस-एनसीपी की सरकार रहने के कारण ये लगातार पिछड़ता चला गया. पिछले पांच सालों में हमारी सरकार आई और हमने फिर से इसे देश का नंबर वन राज्य बनाने की दिशा में काम किया.
हमने महाराष्ट्र को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि जैसे लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी को जिताने का काम किया है उसी तरह अब एक बार फिर से समय आ गया है कि इस चुनाव में भी बीजेपी-शिवसेना को जमकर वोट दें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस बार यहां पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है.
LIVE: Shri @AmitShah is addressing a public meeting in Sangli, Maharashtra. https://t.co/gKXFElJtbk
— BJP (@BJP4India) October 10, 2019