नागरिकता संशोधन बिल सोमवार को सदन में पेश किया गया. इस दौरान जमकर हं’गामा हुआ. गृह मंत्री अमित शाह और सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव के बीच नोकझोंक भी हुई. एक स्थिति ये भी आई जब अमित शाह ने अखिलेश से पूछा कि क्या आप पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते.

बिल पेश करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इसमें भारतीय सीमा से लगते तीन देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्र’ताड़ित होने वाले छह अल्पसंखयकों हिं’दू, सिख, इसाई, बौद्ध, जैन पारसी सहित छह अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी.

इस दौरान शाह ने कहा कि अफगानिस्तान की 106 किलोमीटर की सीमा भारत से लगती है. इस पर अखिलेश यादव ने बार-बार प्रश्न उठाया कि किस इलाके में यह सीमा लगती है. जिस पर शाह ने कहा कि अखिलेश जी रहने दीजिये, यह आपकी समझ में नहीं आएगा. क्या आप पीओके को भारत का हिस्सा नहीं मानते?

पर्ची के माध्यम से मुलायम सिंह ने किया वोट 

बिल पेश किए जाने के दौरान मतविभाजन पर सपा सांसद मुलायम सिंह यादव इलेक्ट्रिक वोटिंग नहीं कर पाए. वह दो बटन लगातार दबाए नहीं रख सके. बाद में अखिलेश ने मुलायम सिंह का हस्ताक्षर करा कर पर्ची के माध्यम से उनका वोट कराया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here