भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कर्नाटक के बगलकोट में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि भारत में बने कोरोना के दोनों टीके बेहद सुरक्षित हैं. कांग्रेस की बातों में नहीं आना है, जिसका नंबर आए वो अनुशासित तरीके से टीका लगवाकर अपने आप को कोरोना से मुक्त करन का काम करे.

अमित शाह ने कहा कि मैं आज कर्नाटक की जनता को कहना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में तालुका पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव भी आने वाले हैं. इन चुनावों में आप 75% से अधिक सीटें भाजपा को देकर, आप राज्य के विकास का काम पूर्णतया भाजपा को सौंपिये.

image credit-getty

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि गरीबी हटाओ का नारा देने वाले कांग्रेस के नेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि चार पीढ़ी से आपने शासन किया, क्यों गरीब के घर में गैस कनेक्शन, शौचालय और बिजली नहीं पहुंची? क्यों गरीबों को घर नहीं मिला? क्योंकि उनको गरीबी नहीं हटानी थी, वो गरीब को हटाना चाहते थे.

भाजपा नेता ने कहा कि मोदी जी ने अब दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ किया है. मगर ये कांग्रेस वाले टीके पर सवाल उठा रहे हैं. मैं देश की जनता को विश्वास दिलाने आया हूं कि भारत में बने हुए दोनों टीके पूर्णतः सुरक्षित हैं. कांग्रेस वाले सिर्फ विरोध कर सकते हैं और दूसरा कोई कर रहा हो तो उसे भी रोकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here