बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व ग्रह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के बहाने कांग्रेस एक बार फिर बीजेपी को घेरने का प्लान तैयार कर चुकी है. कांग्रेस ने इस दशहरे स्वामी चिन्मयानंद और कुलदीप सेंगर समेत 10 लोगों के सिर वाले पुतले को दहन करने का कार्यक्रम रखा है.

इस कार्यक्रम के लिए जगह और समय भी तय किया जा चुका है. ये पहल किसी और ने नहीं बल्कि मोदी सरकार में मंत्री और पूर्व यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की बहू अमृता पांडेय ने खुद की है. अमृता ने बीजेपी को घेरने के लिए नई योजना बनाई है.

इसी योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गुरूधाम चौराहे पर दशहरे के दिन शाम को चार बजे कलयुगी रावण के रूप में स्वामी चिन्मयानंद के साथ-साथ कुलदीप सिंह सेंगर, आसाराम बापू, नारायण स्वामी, बाबा राम रहीम सहित दस आरोपियों के सिर वाले रावण का दहन किया जाएगा.

अमृता का कहना है कि भाजपा एक तरफ तो बेटी बचाव बेटी पढ़ाव का नारा देती है वहीं दूसरी तरफ उसके ही राज में बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं. भाजपा के मंत्री, सांसद और विधायक ही बेटियों की आबरू के दुश्मन बने हुए हैं. इस हालात में रावण की जगह इनका ही पुतला जलाना उचित रहेगा.

बता दें कि अमृता ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी और उसी के बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. इसके बाद से ही उनके निशा‘ने पर बीजेपी रही है. हालांकि महेंद्र नाथ पांडेय ये कह चुके हैं कि अमृता उनकी बहू नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here