
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएएस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को ‘वाईएसआर वाहन मित्र’ योजना का शुभारंभ किया. इस तरह की योजना देश के इतिहास में कभी नहीं आई. इस योजना के अंतर्गत देश में पहली बार आटो चालक, कैब और कार चालकों को हर साल 10 हजार रुपये बिल्कुल मुफ्त में दिए जाएंगे.
इस योजना का शुभारंभ एलुरु के इंडोर स्टेडियम में वाईएएस जगन मोहन रेड्डी के हाथों द्वारा किया गया. गरीबी में जीवनयापन करने वाले कैब चालकों से लेकर कार चालकों को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा. इसके तहत 10 हजार प्रति वर्ष दिए जाने का काम किया जाएगा.

घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आप 30 तारीख तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने आवेदन कर दिया है, उनको योजना का लाभ जल्द ही दे दिया जाएगा.
इस दौरान जगन ने कहा कि लाखों यात्रियों को सुरक्षित मंजिल तक पहुंचाने वाले भाई और बहनों को बधाई. कहा कि 14 मई 2018 को वाईएसआर वाहन मित्र शुरु करने का आश्वासन दिया था. कहा कि उस समय किए गए आश्वासन को सरकार बनने के 4 महीने के बाद ही लागू किया जा रहा है. यह सब आपके आशीर्वाद और भगवान की कृपा से संभव हो पाया है. आप सब को बधाई.
वाहन मित्र योजना के अंतर्गत सरकार ने 9 सितंबर को दिशा-निर्देश संबंधी जीओ जारी किया गया है. सरकार इस योजना की लागू करने के लिए बजट में 400 करोड़ आवंटित किया गया है.