संघ लोक सेवा आयोग ने सीएसई मेन 2020 परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है. देशभर में टॉप 25 उम्मीदवारों में 13 पुरूष और 12 महिलाएं हैं. शुभम कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है. जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

अंकिता के पति अभिनव त्यागी आईपीएस हैं और महाराष्ट्र में तैनात हैं. अंकिता वर्तमान में ऑडिट एंड अकाउंट सर्विसेज मुंबई में तैनात हैं. अंकिता के ससुर डॉक्टर राकेश त्यागी और सास डॉक्टर सविता त्यागी का ग्वालियर रोड पर नर्सिंग होम है.

अंकिता मूल रूप से दिल्ली के शास्त्री नगर की रहने वाली हैं और दो महीने पहले उनकी शादी आगरा के अभिनव त्यागी से हुई है. अब वो भी आईएएस बन जाएंगी. अंकिता की सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. उनके ससुर ने कहा कि अब मेरी बहू आईएएस बन जाएगी, इससे बढ़कर खुशी की बात क्या हो सकती है.

अंकिता की इस बड़ी कामयाबी से उनका परिवार बेहद खुश होगा लेकिन उनकी खुशी केवल अंकिता के लिए ही नहीं बल्कि वैशाली जैन के लिए भी है, जिन्होंने ऑल इंडिया 21वीं रैंक प्राप्त की है. वैशाली अंकिता कि छोटी बहन हैं

बता दें कि यूपीएएसी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, इसके पहले दो चरण लिखित और तीसरा व अंतिम चरण इंटरव्यू का होता है. तीनों चरणों की परीक्षा के बाद परिणाम घोषित किए जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here