image credit-social media

मुरादाबाद के जिला अस्पता के वार्ड ब्वाय महिपाल सिंह की रविवार शाम अचानक मौत हो गई. शनिवार को ही उन्हे कोरोना का टीका लगा था. सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी के चलते उनके परिजन उनको जिला अस्पताल ले गए. जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. डाक्टर के मुताबिक उनके लक्षण हार्ट अटैक के दिखाई दे रहे थे. इस कारण मौत की वजह हार्ट अटैक हो सकती है.

46 साल के महिपाल सिंह की जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में ड्यूटी थी. वो परिवार के साथ टाउनहाल स्थित सरकारी आवास में रहते थे. परिवार में पत्नी. दो बेटे और एक बेटी है. परिजनों के मुताबिक शनिवार को ही उन्हें कोरोना का टीका लगाया गया था. महिपाल सिंह की मौत की सूचना में प्रशासन मे खलबली मच गई. सीएमओ डाक्टर एमसी गर्ग ने तत्काल ही उनके घर की ओर रुख किया.

महिपाल के बेटे विशाल का इस पूरे प्रकरण पर कहना है कि शनिवार रात को ही पिता को परेशानी महसूस हो ही थी. सुबह उन्हें 101 डिग्री बुखार भी था. कहा कि टीका लगाने के बाद उनकी सांस फूलने लगी थी. जब से कोरोना का वैक्सीनेशन हुआ था, तब से ही पिता जी की तबियत ज्यादा खराब होने लगी. सांस फूलने और खांसी की शिकायत होने लगी. सुबह 101 डिग्री बुखार भी था.

शाम को पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां कोई सुनवाई करने वाला नहीं था. स्ट्रेचर खुद लेकर आए और इसके बाद इमरजेंसी में पहुंचाया गया. वहां भी कोई देखने वाला नहीं था. स्ट्रेचर खुद लेकर आए और फिर इमरजेंसी पहुंचाया. बहन ने पिता को आक्सीजन लगाई. डाक्टर ने इस दौरान पल्स, हार्ट बीट देखकर कहा कि देर हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here