आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ा एलान करते हुए कह दिया कि उनकी पार्टी आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हम गुजरात की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

सोमवार को आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग सोचते हैं कि अगर दिल्ली में बिजली, पानी और अस्पतालों की व्यवस्था अच्छी हो सकती है तो यहां क्यों नहीं हो सकती.

उन्होंने कहा कि मैं यहां की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आगामी चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो यहां भी चीजें बदलेंगी.

Image credit: @aamaadmiparty

केजरीवाल आज अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे सर्किट हाउस गए. यहां पर उन्होंने आप नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उसके बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे.

केजरीवाल ने गुजरात दौरे से पहले रविवार को गुजराती भाषा में ट्वीट कर कहा था कि राज्य में अब बदलाव होगा, मैं कल गुजरात आ रहा हूं और राज्य के लोगों से मिलूंगा.

बता दें कि गुजरात में हुए निकाय चुनाव में केजरीवाल की पार्टी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी तेज कर दी थी.

आज केजरीवाल के एलान के बाद ये साफ हो गया कि आम आदमी पार्टी गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here