Image credit- social media

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की आहट तेज हो गई है. चुनाव आयोग की भी तैयारी जोरों पर है. खबर है कि चुनाव आयोग बहुत जल्द ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. इस बार दिल्ली के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है हालांकि मुख्यमंत्री के तौर केजरीवाल दिल्ली के लोगों की पहली पसंद हैं.

बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए अभी किसी के नाम का एलान नहीं किया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही दोनों दलों की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया जाएगा. रामलीला मैदान में हुई पीएम मोदी की रैली से बीजेपी ने चुनावी शंखनाद कर दिया है.

Image credit- social media

आज दिल्ली में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता को कोई एक बार ही झांसा दे सकता है, बार बार नहीं. केजरीवाल ने एक बार झांसा दे दिया है. शाह ने कहा कि दिल्ली में 15 लाख कैमरे लगने थे मगर नहीं लगे. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली की कच्ची कालोनियों को अधिकृत करने की शुरूआत कर दी है.

केजरीवाल ने अमित शाह के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मैंने गृह मंत्री, अमित शाह जी का पूरा भाषण सुना. मुझे लगा वो हमारे कामों की कमियां बतायेंगे और दिल्ली के विकास की बात करेंगे, लेकिन उन्होंने मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा.’ उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के लिए उनके पास सुझाव हैं तो बतायें, हम अच्छे सुझावों को अगले पांच साल में लागू करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here