दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्लीवासियों को बड़ी राहत देते हुए चार अहम एलान कर डाले. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में कुछ परिवार बेहद मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं, ऐसे सभी जरूरतमंद परिवारों के लिए हम ये महत्वपूर्ण घोषणाएं कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारकों को इस महीने राशन मुफ्त में दिया जाएगा. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी मुफ्त राशन मिलेगा. केंद्र की तरफ से भी राशन कार्ड धारकों को 5 किलो राशन मुफ्त में मिल रहा है. अब उन्हें इस महीने 10 किलो राशन मुफ्त में मिलेगा.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से अनाथ हुए बच्चों को 25 साल की उम्र तक हर महीने 2,500 रुपये की मदद दी जाएगी और उनकी शिक्षा मुफ्त होगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके घर में कमाने वाले व्यक्ति की मौत, उन्हें 2,500/महीने पेंशन. ऐसे कई परिवार है जहां कमाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्हीं की वजह से घर चलता था. ऐसे परिवारों को 50,000 ex-gratia के साथ 2,500 प्रति महीने की पेंशन भी शुरू की जा रही है.

केजरीवाल ने कहा कि जिस घर में कोरोना से मौत, उन्हें 50 हज़ार की मदद. ऐसे कई लोग हैं जिनकी कोरोना के कारण मौत हो गई, उन सभी से लोगों से हमें सहानुभूति है. हम उस क्षति को पूरा तो नहीं कर सकते लेकिन परिवार की मदद कर सकते है. ऐसे सभी परिवारों को हम 50-50 हज़ार का मुआवज़ा देंगे.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सोच रहे होंगे इतनी बड़ी-बड़ी घोषणाओं का पैसा कहां से आएगा? 6 साल पहले आप लोगों ने एक ईमानदार सरकार चुनी थी. पिछले 6 साल से हमने रिश्वतखोरी और फिजूलखर्ची ख़त्म कर दी है. मुसीबत की घड़ी में आप हमेशा मुझे अपने साथ खड़ा पाएंगे. यह मेरा फर्ज है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here