कोरोना काल में पिछले करीब पांच महीने से बंद स्कूलों में मनमानी फीस वसूलने का सिलसिला जारी है, ऐसे में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने निजी स्कूलों को कड़ी चेतावनी दी है, जो इस दौर में भी ट्यूश फीस के अलावा अतिरिक्त फीस की वसूली कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने ऐसे स्कूलों को हिदायत देते हुए कहा कि स्कूल खुलने तक किसी प्रकार के शुल्क को ना बढ़ाया जाए. इसके साथ ही कहा कि डिफाल्टर स्कूलों को दिल्ली स्कूल एजुकेशन एक्ट एंड रुल्स के तहत सजा भी दी जाएगी.

स्कूल प्रिंसिपल्स को लिखे गए पत्र में शिक्षा विभाग के निदेशक उदित प्रकाश राज ने कहा कि ये काम अमानवीय बै बल्कि कोविड के दौरान दिए गए निर्देशों का भी उल्लंघन है. कहा कि ये स्कूल ट्रस्ट और चैरिटेबिल सोसाइटीज द्वारा चलाए जाते हैं ऐसे में उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों को बिना लाभ को देखते हुए शिक्षा प्रदान कराएं.

गौरतलब है कि पूरे देश के स्कूल विगत 16 मार्च से ही बंद हैं, कोविड महामारी को रोकने के लिए सरकार ने मार्च से ही पूरे देश में लाकडाउन की घोषणा कर दी थी देश भर में 24 मार्च को लाकडाउन की घोषणा कर दी गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here