देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव ही आहट शुरू हो गई है. चुनाव आयोग की तरफ से अभी तक तारीखों का एलान तो नहीं किया गया है मगर सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मैदान में उतरने को पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं.

हाल में ही उन्होंने लोगों से सीधा संवाद करने के लिए एके एप लॉंच किया है. बुधवार को केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं आम आदमी पार्टी और सरकार में ईमानदारी की पूरी गारंटी है. मेरे रहते कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार की हिम्मत नहीं कर सकता.

उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे कहते थे कि आदमी में अपमान पीने की क्षमता होनी चाहिए, हमने उनकी बातों का अनुसरण करना है. हमे सारे गिले शिकवे मिटाकर चुनाव की तैयारियों में जुट जाना है. सबको एक दूसरे का हाथ बटाना है.

केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार को पांच साल पूरे होने वाले हैं. इस बार तीन सीट भी नहीं छोड़नी हैं. आपने देश की राजनीति बदली है. भारत माता को आप लोगों पर गर्व है. पांच साल पहले उम्मीद नहीं थी पार्टी जीतेगी. हमारे पास पैसा नहीं था. आप लोगों की मेहनत की वजह से सरकार बनी थी.

उससे देश के अंदर राजनीति बदलने की शुरुआत हुई. हमने चंदा लेकर चुनाव नहीं लड़ा इस कारण इन कंपनियों को बिजली रेट कम करने को कहते हैं. प्राइवेट स्कूल से चंदा नहीं लिया इस कारण फीस नहीं बढ़ी. आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लोगों को सम्मान से देखा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here