शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को आखिरकार जमानत मिल गयी. क्रूज में पार्टी के दौरान आर्यन को हिरासत में लिया गया था. गिरफ्तारी के बाद लगातार प्रयास हो रहा था कि आर्यन को जमानत मिल जाए. अब 26 दिन बाद आर्यन को जमानत मिली, तो उनके पिता शाहरुख़ खान बेहद भावुक हो गए.

शाहरुख़ इतने भावुक हुए कि वह रोने लगे. बॉम्बे हाईकोर्ट से आर्यन को जमानत मिली है. पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने एक इन्टरव्यू के दौरान शाहरुख़ की बेचैनी के बारे में बताया.

मुकुल रोहतगी ने बताया कि शाहरुख़ खान का हाल बेहद ख़राब था. वह पिछले तीन-चार दिनों से किस कदर बेचैन थे कि ठीक से खाना भी नहीं खा रहे थे. वह बस कॉफी पर कॉफी पिए जा रहे थे और बेहद डरे हुए थे. उनको डर था कि आर्यन की जमानत एक बार फिर न टल जाए.

बकौल मुकुल रोहतगी पिछले तीन-चार दिनों से शाहरुख़ अपने बेटे की जमानत को लेकर काफी परेशान थे. मुझे नहीं लगता उन्होंने ढंग से खाना खाया होगा. वह बस कॉफी पिए जा रहे थे. लेकिन बेटे को जमानत मिलने के बाद मैंने उनके चेहरे पर सुकून और राहत देखी. एक पिता के चेहरे पर वह राहत देखी. उनकी आँखों में ख़ुशी के आंसू थे.

उन्होंने बताया कि जब आर्यन आर्थर रोड जेल में बंद थे तो शाहरुख़ और गौरी की नींद उड़ गयी थी. गौरी ने एक मन्नत भी मांगी कि जब उनका बेटा वापस नहीं आएगा वह मीठा नहीं खाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here