शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को अभी जमानत नहीं मिल पायी है. जिस कारण वह मुम्बई की आर्थर जेल में ही रहेंगे. मुंबई सेशन अदालत ने आर्यन की जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित कर लिया है और 20 अक्टूबर को फैसला सुनाएगी. जेल के अंदर हर कैदी को नंबर दिया जाता है. आर्यन को 956 नंबर दिया गया है.

जेल में कैदी नम्बर को बंदी नम्बर भी कहा जाता है. जेल में किसी को भी उसके नम्बर से ही बुलाया जाता है. इस तरह आर्यन को बुलाने के लिए 956 नम्बर का इस्तेमाल किया जाएगा. जब तक आर्यन जेल में रहेंगे उन्हें इसी नम्बर से बुलाया जाएगा.

आर्यन को जेल के अंदर 11 अक्टूबर को 4500 रूपये मनी ऑर्डर आया था. आर्यन को यह मनी ऑर्डर उनके पिता शाहरुख़ खान ने भिजवाया था. आर्यन ने इसी मनी ऑर्डर का इस्तेमाल अपने कैंटीन खर्च के लिए किया. जेल के नियम के मुताबिक एक कैदी को एक महीने में सिर्फ 4500 रूपये के मनी ऑर्डर की अनुमति है.

मालूम हो कि 2 अक्टूबर की रात को मुंबई में क्रूज पर हो रही पार्टी में ड्रग्स को लेकर छापेमारी की थी. जिसमें आर्यन को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया था. आर्यन के साथ और भी लोग गिरफ्तार किए गए. अदालत के बाद सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here