अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग आशवस्त दिखाई दे रहा है. साल 2022 में यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड़ में विधानसभा आयोजित कराए जाने हैं. गौरतलब है कि पिछले साल से कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे देश में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे.

तो वहीं साल 2021 में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच पं बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा आयोजित किए गए थे. वहीं साल 2022 में यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाने हैं.

यूपी में बीजेपी के अंदर जारी है खेलः

वहीं देखा जाए तो इस समय यूपी में सियासी तापमान लगातार गर्म बना हुआ है. सत्ताधारी दल में लगातार उच्चस्तरीय बैठकों का दौर जारी है जिसके कारण राजनीतिक गलियारों में सरकार और संगठन के बीच बदलाव की हवा है लेकिन चुनावों के पास में ही होने के साथ सरकार और संगठन के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह देव के ही नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा.

नाम ना बताने की शर्त पर बीजेपी के एक बडे अधिकारी ने बताया कि बीजेपी आलाकमान का इस बारे में मानना है कि कोरोना के हालात के मद्देनजर विधानसभा चुनावों में ज्यादा समय ना होने के कारण अभी सरकार और संगठन में फेरबदल का मैसेज राजनीतिक लिहाज से ठीक नहीं जाएगा. इस कारण ही अभी सरकार और संगठन नमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here