माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अरशद का चैप्टर अब क्लोज़ हो चुका है. कल रात प्रयागराज में तीन हमलावरों ने दोनों को गोली मारकर मर्डर कर दिया. जिस वक्त हमलावरों ने अतीक और अरशद को अपना निशाना बनाया उस वक्त वे मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान तमाम मीडिया कर्मी और पुलिस वाले मौजूद थे.

इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है. ऐसा लगता है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.

सपा अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस की सुरक्षा घेरे के बीच गोलीबारी कर के किसी की ह’त्या की जा सकती है. तो आप जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है. ऐसा लगता है, कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.

तीनों हमलावरों ने किया सरेंडर  

पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ़्तार कर लिया है. गोली चलाने के बाद हलवारों ने सरेंडर कर दिया. तीनों के नाम लवलेश तिवारी, सुन्नी और अरुण मौर्य हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here