
सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीस रंजन गोगोई ने अयोध्या मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. गोगोई ने बुधवार को अयोध्या मामले की सुनवाई का 40 वां दिन है. गौरतलब है कि प्रधान न्यायाधीस रंजन गोगोई के नेतृ्त्व वाली संवैधानिक पीठ इसकी सुनवाई कर रही है.
मुख्य न्यायाधीस रंजन गोगोई ने पिछले महीने की 26 सिंतबर को कहा था कि इस मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर तक किसी भी हालत में हो जानी चाहिए.

इस दौरान ही मुख्य न्यायाधीस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने स्पष्ट किया था कि सभी पक्ष समयसीमा के भीतर ही अपनी दलीलों को पूरा कर लें. सुप्रीमकोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान कहा कि बुधवार 15 अक्टबूर को अयोध्या मामले की सुनवाई का आखिरी दिन है.
गौरतलब है कि मुख्य न्यायाधीस रंजन गोगोई अपने पद से 17 नबंर को रिटायर हो रहै है, इसलिए वह चाहते हैं कि अयोध्या मामले के फैसले को उन्हीं के कार्यकाल में सुना दिया जाए.
मध्यस्तथा में फेल होने के बाद सुप्रीमकोर्ट ने ये निर्णय लिया था कि इस मामले की अब रोज सुनवाई की जाएगी. इसी के तहत अब रोज सुनवाई की जा रही थी. अयोध्या में अभी से ही धारा 144 को लागू किया जा चुका है. अब ये दिसबंर महीने तक धारा लागू रहेगी.