उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खान के बुरे दिन शुरू हो गए थे. योगी सरकार आने के बाद से अबतक अब तक उनपर लगभग 88 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. बकरी और भैंस चोरी से लगाकर लोगों को धमकाने व जमीन पर कब्जा करने जैसे गंभीर आरोप उनपर है.

उनके अलावा उनके परिवार के भी हर सदस्य के खिलाफ किसी न किसी मामले में मुकदमा दर्ज है. आजम खान के बाद अब उनके करीबियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आजम खान के बेहद करीबी और उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 महीने के लिए जिलाबदर कर दिया गया है.

पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद एडीएम राम भरत तिवारी ने ये फरमान जारी किया है. रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने शानू को जिलाबदर किए जाने की पुष्टि की है.

उन्होंने कहा कि शानू को 6 महीने के लिए जिलाबदर किया गया है, अगर इस दौरान वो जिले की सीमा में नजर आते हैं तो उनको गिरफ्तार करके उनके खिलाफ अलग से मुकदमा चलाया जाएगा. सांसद आजम खान के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया जा चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here