समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद आजम खान ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ मो’र्चा खोल दिया है. उन्होंने जमीन पर उतर कर आं’दोलन करने का ऐलान किया है. पिछले कुछ समय में आजम पर कई मामले दर्ज हुए हैं. यहां तक कि दर्ज मामलों का एक अनोखा रिकॉर्ड ही बन गया है.

आजम खान ने अपने मीडिया प्रभारी फ़साहत अली खान शानू को छह महीने के लिए जिला बदर किए जाने को लेकर मो’र्चा खोला है. आजम ने कहा है कि जल्द ही सपा कार्यकर्ताओं के उ’त्पीड़न के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आं’दोलन किया जाएगा.

निकालेंगे साइकिल रैली

आजम खान बताया कि शानू को जिला बदर करने के खिलाफ रामपुर से लखनऊ तक साइकिल रै’ली निकाली जाएगी. उन्होंने इसको लेकर जिले के सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की है. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई, भ्र’ष्टाचार और अ’त्याचार चरम पर है. अब इसके खिलाफ सपा राष्ट्रीय स्तर पर आं’दोलन करेगी.

रामपुर से लखनऊ तक रै’ली आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के नेतृत्व में निकलेगी. जबकि लखनऊ में इसकी आगवानी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद करेंगे. आजम ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन ने उ’त्पीड़न किया है उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here