
समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान एक चुनावी सभा में अपनी पत्नी के समर्थन में एक बार फिर भावुक हो गए, इस दौरान उन्होंने कहा के मेरे ऊपर तो 307 धारा लगाई. मेरा आत्मसम्मान मेरे और मेरे दोस्तों के लिए बहतु महंगा पड़ा.
अब तो हद ही हो गई है मेरे ऊपर बकरियां और मुर्गियां चो’री करने का आरोप लगाया गया है. इस दौरान वे भावुक हो गए और कहा कि हे ईश्वर! मुझे उसी वक्त क्यों नहीं मा’र दिया, अगर मैंने इस प्रकार का कोई अ’पराध किया था तो.
बकौल आजम खान वह रामपुर के लोगों के हितों की हिफाजत की आज कीमत चुका रहे हैं. यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि मैंने न तो आपको बेचा है और न ही खुद को बेचा.

गौरतलब है कि इस समय आजम खान जौहर यूनिवर्सिटी मामले में भूमि अति’क्रमण के आरोपों का सामना कर रहे हैं. वह इस मामले को लेकर एसआईटी के सामने पेश भी हो चुके हैं.
रामपुर इस समय सपा और भाजपा दोनों के लिए ही प्रतिष्ठा का अखाड़ा बना हुआ है. जहां एक ओर भाजपा ने चुनावी मैदान के प्रचार में फायरब्रांड नेता जया प्रदा को उतार दिया है तो वहीं आजम खान भी पत्नी तजीन फातिमा के लिए जोर शोर से प्रचार- प्रसार कर रहे हैं.