
हाल ही में यूपी की 11 लोकसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने बिगुल बजा दिया है. सभी पार्टियां इस चुनाव को साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सेमीफाइनल मानकर चल रही है. सभी पार्टियां उपचुनाव को लेकर पूरा दमखम लगा रही है.
11 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी, वहीं 24 अक्टूबर को मगतणना की जाएगी. सपा ने रामपुर से आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को उम्मीदवार बनाया है. तजीन इस समय राज्यसभा सांसद भी है, जिसमें उनका कार्यकाल 2020 तक है.
अगर वह विधानसभा चुनाव में जीत जाती है तो संविधान के अनुसार उनको किसी एक पद से इस्तीफा देना पड़ेगा. नियमों के अनुसार आप एक पद पर रहते हुए दूसरे पद के लिए चुनाव तो लड़ सकती हैं लेकिन अगर आप उस पद के लिए योग्य साबित हो जाती है तो आपको एक पद से इस्तीफा देना पड़ेगा.
रामपुर से तत्कालीन सांसद आजम खान इस सीट से 9 बार विधायक रह चुके हैं, यह सीट उनकी प्रतिष्ठा का सवाल है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने रामपुर से सांसद का पर्चा दाखिल किया और वह जीत गए. जिसके बाद ही यह सीट खाली हो गई थी. आजम खान सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री की भूमिका में रह चुके हैं.