आर्थिक मंदी पर देशभर में चल रही बहस में अब योगगुरू बाबा रामदेव भी कूद पड़े हैं. उन्होंने ये स्वीकार भी कर लिया कि देश आर्थिक मंदी की चपेट में है. मगर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार इन चुनौतियों से निबटने में पूरी तरह सझम है.

एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि मैं ये मानता हूं कि देश आर्थिक मेंदी की चपेट में है मगर ये मंदी सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि दुनियाभर में इसका असर देखने को मिल रहा है. मोदी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी चुनौतियों से निबटने के लिए हमें ताकतवर लोगों की जरूरत है.

मुझे उम्मीद है कि मोदी सरकार इससे निबटने में पूरी तरह सझम है. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में देश में कोई घोटाला सामने नहीं आया. देश को राजनीतिक स्थिरता की जरूरत है. सत्त उन्हीं लोगों के हाथों में होनी चाहिए जो देश के लिए सोचते हों.

मौजूदा समय में देश को एक ताकतवर सरकार की जरूरत है. बता दें कि बाबा रामदेव सिर्फ योग गुरू ही नहीं बल्कि जानेमाने उद्योगपति भी हैं. पतंजलि के नाम से उनके उत्पाद मार्केट में मौजूद हैं. शायद यही वजह है कि उन्हें मंदी का अहसास हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here