बाबूधाम ट्रस्ट की ओर से बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना से निशुल्क सैनिटाइजेशन अभियान की शुरूआत की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर और भारत सरकार के भूतपूर्व एडीजी और ट्रस्ट संस्थापक अजय प्रकाश पाठक ने संयुक्त रूप से किया.

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर ने बाबूधाम ट्रस्ट के अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में इससे बेहतर और कोई काम नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर कोरोना को हराना है इसलिए जिम्मेदार संस्थाओं को इस तरह का अभियान चलाना ही होगा.

बाबूधाम ट्रस्ट के संस्थापक अजय प्रकाश पाठक ने कहा कि कोरोना की शुरूआत होने के बाद से ही हमने देश के विभिन्न राज्यों के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में निशुल्क सैनिटाइजेशन अभियान छेड़ रखा है.

उन्होंने कहा चूंकि बिहार में संसाधनों की कमी है, कोरोना महामारी से बिहार बहुत ही कठिन दौर में है. ऐसे समय में हमारी बड़ी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि हम सैनिटाइजेशन जैसे अभियान चलाएं.

अजय प्रकाश पाठक ने कहा कि हमारी संस्था ने कोरोनाकाल से लेकर अब तक लगभग 50 हजार लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया है. इसके अलावा ये संस्था कंबल, साड़ी और सेनेटरी नैपकिन भी बांट चुकी है.

इस मौके पर अजय प्रकाश पाठक के अलावा बिहार महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष मंजूबाला पाठक, कांग्रेस नेता मदन मोहन झा, अखिलेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here