
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले हुए 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणामों की गिनती ने राज्य में सत्ताधारी पार्टी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. बाराबंकी के जैतपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी गौरव रावत 18351 वोट पाकर वह पहले स्थान पर हैं. इसके बाद कांग्रेस के तनुज पुनिया दूसरे स्थान पर और भाजपा तीसरे स्थान पर खिसक गई है.
गौरतलब है कि पाच राउंड की मतगणना हो चुकी है. जिसमें सपा के गौरव रावत लगभग 7 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के तनुज पुनिया चल रहे हैं. बसपा कहीं भी इस लड़ाई में नहीं दिखाई दे रही है. बसपा प्रत्याशी अखिलेश अंबडकर को मात्र 4030 वोट ही हासिल हुए हैं.

रामपुर की सीट जिसको सपा और भाजपा ने प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया था, वहां पर आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा आगे चल रही है. दूसरे चरण की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी आजम खां की पत्नी 3615 वोटों से आगे चल रही हैं.
बाराबंकी जैदपुर विधानसभा:
मतगणना में पांचवे राउंड के आए नतीजे, सपा आगे , कांग्रेस दूसरे और भाजपा तीसरे नम्बर परः
भाजपा ( अम्बरीष रावत ): 11482 वोट
कांग्रेस (तनुज पुनिया ): 11586 वोट
सपा ( गौरव रावत ): 18351 वोट
बसपा(अखिलेश अंबेडकर) : 4030 वोट