एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को एक सख्त अधिकारी के रुप में देखा जाता है. समीर वानखेड़े कई अलग-अलग मामलों में बालीवुड सेलीब्रिटी के खिलाफ एक्शन ले चुके हैं. नार्कोटिक्स विभाग को संभालने से पहले साल 2008 बैच आईआरएस आफिसर ने कस्टम और सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट में काम किया था. साल 2011 में समीर ने मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम डिपार्टमेंट की कमान संभाली. जहां उन्होंने कई सेलेब्स से पूछताछ की थी.

आर्यन खान केस ही पहला मामला नहीं है. जब समीर ने शाहरुख खान के लिए मुश्किलें खड़ी की हो. साल 2011 में समीर ने शाहरुख खान पर 1 लाख 50 हजार रुपये का फाइन मुंबई एयरपोर्ट पर ओवर लगेज के कारण किया था.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान साल 2011 में अपने परिवार के संग लंदन और हालैंड से छुट्टियां मनाकर वापस जा रहे थे. 14 जुलाई 2011 की ये घटना बताई जाती है. इस दौरान मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शाहरुख खान अपने परिवार के साथ उतरे.

इस दौरान एक्टर के पास बड़ी संख्या में बैग थे. रिपोर्ट में कहा जाता है कि जब शाहरुख खान अपने परिवार के संग जब छुट्टियां मनाकर वापस आए तो उनके पास लगभग 20 बैग थे. कस्टम विभाग में समीर वानखेड़े उस वक्त डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे. शाहरुख खान औ उनके परिवार को समीर ने एयरपोर्ट पर रोककर पूछताछ की. हालांकि बाद में उनके परिवार को छोड़ दिया गया लेकिन शाहरुख खान से लंबी पूछताछ के दौरान उन पर फाइन किया गया और फिर छोड़ा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here