
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने एक बार फिर बीएसपी सुप्रीमो मायावती की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने एक पत्र लिखकर मायावती से कहा कि बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए दोनों का साथ आना चाहिए.
बता दें कि इस संबंध में चंद्रशेखर ने मायावती को खुला पत्र लिखा और बहुजन मूवमेंट की ताकत बढ़ाने के लिए कहा कि जिससे सरकार को दलित विरोधी गतिविधियों का जवाब दिया जा सके.

चंद्रशेखर कुछ दिनोंही पहले जेल से रिहा हुए है. उन्हें रविवास मंदिर वि’ध्वंसक मामले में गिरफ्तार कर जे’ल भेज दिया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भीम आर्मी के चीफ ने चिट्ठी में लिखा है कि मेरा मानना है कि देश की वर्तमान समस्याओं का हल सिर्फ बहुजन समाज के पास है. अगर यहां कोई समस्या है तो हमें इस पर ध्यान देने की जरुरत है.
मेरा मानना है कि हम सब अपने सभी मतभेदों को भुलाकर विचार-विमर्श के लिए एक साथ बैठना चाहिए. क्योंकि बातचीस से ही नया रास्ता खुल सकता है. आप माननीय काशीराम की टीम की कोर मेंबर है, इसलिए आपका अनुभव मेरे लिए महत्वपूर्ण है. हमें इस बात की उम्मीद है कि आप इस चर्चा में शामिल होगी.