समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लखनऊ के संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट के लखनऊ संजय गांधी इंस्टीट्यूट में भर्ती होने की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनको पेट में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इमरजेंसी में डाक्टरों की देखरेख में परीक्षण किया जा रहा है.
उधर डाक्टरों के अनुसार खतरे जैसी कोई बात नहीं हैं. उनका रुटीन चेकअप है. डाक्टरों की देखरेख में जांच की जा रही है. उधर एक न्यूज चैनल से बातचीत में पीजीआई के निदेशक डा. राकेश कपूर के अनुसार मुलायम सिंह यादव को पेट में दिक्कत थी. जिसके बाद उन्हें पीजीआई में बुलाया गया है.

पीजीआई के निदेशक डा. राकेश कपूर के अनुसार इमरजेंसी में मुलायम सिंह यादव से जुड़ी रुटीन जांचे संपन्न हो गई है. डाक्टर के मुताबिक नेता जी को उनके आदेश के अनुसार डिस्चार्ज किया जाएगा.
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव भी लिफ्ट से गिर’कर घा’यल हो गए थे जिसके बाद उनको सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव भी चाचा को देखने अस्पताल पहुंचे थे.