image credit-getty

यूपी की हमीरपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के लिए 23 सितंबर को हुई वोटिंग के नतीजों का एलान 27 सितंबर को किए जाएंगे. हमीरपुर में हुए इस उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे. इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होना है. मतगणना सुबह 8 बजे से सुमेरपुर स्थित कृषि उत्पादन मंडी परिसर में शुरु हो गई है.

गौरतलब है कि हमीरपुर विधानसभा सीट इससे पहले भाजपा के हाथ में थी, जहां के विधायक अशोक सिंह चंदेल थे, लेकिन 22 साल पुराने हत्या के मामले में सजा होने पर यह सीट खाली हो गई थी, कोर्ट के अयोग्य घोषित करने के बाद ही चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी की थी. जिसके तहत 23 सितबंर को वोटिंग हुई थी.

image credit-getty

हमीरपुर में हुई मतगणना शुरु

इस उपचुनाव में भाजपा ने युवराज सिंह, कांग्रेस के हरदीपक निषाद, एसपी के मनोज कुमार प्रजापति, बीएसपी के नौशाद अली, और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आलम मंसूरी समेत नौ प्रत्याशी इस चुनावी महासमर में थे, आज ईवीएम से उनकी किस्मत का फैसला हो जाएगा.

प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें

हाल ही में चुनाव आयोग ने दो राज्यों समेत यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की भी अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके तहत 21 अक्टबूर को वोट ड़ाले जाएंगे, मतगणना 24 अक्टूबर को की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here