
यूपी विधानसभा उपचुनाव से पहले ही बसपा की मुश्किलों में इजाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है. मतदान के कुछ दिन पहले ही उनके प्रत्याशियों पर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं, जिससे उनकी मुश्किलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है.
इसी क्रम में घोसी विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी कय्यूम अंसारी मुश्किल में पड़ गए हैं. कय्यूम अंसारी की दूसरी पत्नी ने उन पर श’राब पीकर मार’पीट करने का आरोप लगाते हुए नामांकन के दौरान शपथ पत्र में नाम न दने का आरोप लगाया है.
वहीं दूसरी ओर पत्नी के आरोपों का जवाब देते हुए बसपा प्रत्याशी ने कहा कि उनकी पत्नी कुछ लोगों के बहकावे में आकर उनके खिलाफ इस तरह के आरोप लगा रही है. हालांकि बसपा प्रत्याशी कय्यूम अंसारी ने इस बात को माना है कि उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी के नाम को शपथ पत्र में नहीं दिया है.
आरोपों को जवाब देते हुए बसपा प्रत्याशी ने कहा कि आरोप लगाने वाली सईद फातिमा उनकी दूसरी पत्नी हैं. हालांकि उन्होंने इस दौरान इस बात को स्वीकारा कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी की तरह ही दूसरी पत्नी को भी सारी सुख सुविधाएं मुहैय्या कराई है.
वहीं बसपा के प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से प्रत्याशी रणजीत सिंह पटेल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो चुका है, बसपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है. जिसके बाद से ही इन दोनों प्रत्याशियों पर ही चुनाव लड़ने पर खतरा मंडरा रहा है.