IMAGE CREDIT-GETTY

भारतीय जनता पार्टी को अब एक और सहयोगी दल ने झटका दे दिया है. महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद अब झारखंड़ में सहयोगी दल के रुप में शामिल लोजपा ने भाजपा के खिलाफ झंड़ा बुलंद कर दिया है. जिसके बाद एब झारखंड़़ में भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है.

केंद्र सरकार में भाजपा की अगुवाई वाले सत्तारुढ़ राजग में शामिल लोजपा ने झारखंड़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. जिसे भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

गौरतलब है कि झारखंड़ की 81 विधानसभा सीटों के लिए 30 नबंबर से पांच चरणों में चुनावों को संपन्न कराया जाएगा. जदयू नेता नीतीश कुमार ने पहले ही साफ कर दिया था कि यहां पर जदयू से भी भाजपा को मुकाबला करना होगा, क्योंकि जदयू ने राज्य की सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले सप्ताह ही नई दिल्ली में इस बात को स्पष्ट कर दिया था कि वह झारखंड़ में अकेल दम पर ही चुनाव लड़ेंगे. वहीं अब केंद्र सरकार में सहयोगी के रुप में शामिल लोजपा ने भी अकेल चुनाव लड़ने का मन बना लिया है तो इस बात का अंदेशा लगाया जा सकता है कि उन चुनावों में भाजपा को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here