टीम इंडिया का टी-20 विश्वकप में सफर इंग्लैंड से सेमीफाइनल में पिटने के बाद समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के साथ ही टीम इंडिया अब बाहर हो चुकी है. सेमीफाइनल मुकाबले में  इंग्लैड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदते हुए फाइनल में जगह बना ली थी.

अब 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिडंत होगी. इसी बीच ये खबर सामने आ रही है कि बीसीसआई रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी-20 करियर पर बड़ा फैसला ले सकती है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड 10 विकेट की हार के बाद टी-20 के खिलाफ भविष्य की रणनीति तय करने से पहले कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ बैठक करेगा.

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा

द्रविड़ और दोनों खिलाडियों के आस्ट्रेलिया से लौटने के बाद और  उनकी बात सुनने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा. अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, हम एक बैठक बुलाएंगे और अपनी टी-20 टीम के रोडमैप पर चर्चा करेंगे.

उन्होंने कहा, हम जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहते, टीम प्रबंधन और खिलाडियों को पहले अपनी बात रखने दें, बोर्ड इसके बाद तय करेगा कि इसके बारे क्या करना है.

गौरतलब है कि इस बात की खबर सामने आ रही है कि अगले टी-20 विश्वकप में हार्दिक पांड्या टी-20 टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं. दरअसल, अगला टी-20 विश्वकप अभी दो साल दूर है और अगर समीकरण देखा जाए, तो हार्दिक पांड्या के साथ लंबे समय तक कप्तानी करने के लिए एक नई टीम होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here