ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के बाद शुरू हुई मध्य प्रदेश में सियासी उथलपुथल जारी है. राज्यपाल लाल जी टंडन ने कमलनाथ सरकार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के निर्देश दिए हैं. निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोमवार को विश्वास मत साबित करना होगा.

राज्यपाल के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश में सियासत में हलचल और तेज हो गयी है. सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा.

इस बीच जयपुर से भोपाल लौट रहे कांग्रेसी विधायकों के साथ वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी है. रावत ने मीडिया ने बात करते हुए कहा कि हम सोमवार को फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. उन्हें जीत का पूरा भरोसा है. कहा कि कांग्रेस नहीं इस समय भाजपा नर्वस है. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बागी विधायक भी उनके संपर्क में हैं.

विधायकों के पहुंचने से भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. एयरपोर्ट पर कमलनाथ सरकार ने धारा 144 लगा दी है. जयपुर से भोपाल कुछ ही देर में विधायक भोपाल पहुंचेंगे.

जयपुर के एक रिजार्ट में ठहरे कांग्रेस विधायक भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं. कुछ ही देर में वो विधायक भोपाल पहुंच जाएंगे. राजभवन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल लाल जी टंडन ने निर्देश दिए हैं कि मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 16 मार्च को सुबह 11 बजे से शुरु होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here