महाराष्ट्र, हरियाणा विधानसभा चुनाव के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणाम भी आ रहे हैं. ये परिणाम भारतीय राजनीति की दिशा और दशा तय करने वाले साबित होंगे. अबतक आए रूझानों के मुताबिक बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों को महाराष्ट्र के अलावा कहीं पर भी बहुत अच्छे परिणाम नहीं मिल रहे हैं.

बात की जाए बिहार की तो यहां पर भी बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को सिर्फ एक सीट पर ही बढ़त दिखाई दे रही है. बिहार की पांच विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए हैं. अब तक आए रूझानों के मुताबिक किशनगंज सीट पर असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कमरूल होदा बीजेपी उम्मीदवार स्वीटी सिंह से 16172 वोटों से आगे चल रहे हैं.

लालू यादव की पार्टी आरजेडी भी ठीकठाक स्थिती में दिखाई दे रही है. सिमरी बख्तियारपुर से आरजेडी उम्मीदवार जफर आलम जेडीयू उम्मदवार अरूण कुमार से 7098 वोटों से आगे चल रहे हैं. बेलहर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार रामदेव यादव जेडीयू उम्मीदवार ललधारी यादव से 14905 वोटों से आगे चल रहे हैं.

नाथनगर से नितीश कुमार की पार्टी जेडीयू के उम्मीदवार लक्ष्मीकांत मंडल राजद उम्मीदवार से सिर्फ 1289 वोटों से आगे चल रहे हैं. दरौंधा से निर्दलीय उम्मीदवार करनजीत सिंह जदयू उम्मीदवार अजय कुमार सिंह से 15847 वोटों से आगे चल रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here