बिहार में बारिश प्रकोप जारी है. पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बरसात से सामान्य जनजीवन पटरी से उतर गया है. हर तरफ पानी भरा हआ है. हालात ये है कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पिछले कई दिनों से अपने घर पर फंसे हुए थे. एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें उनके घर से रेस्क्यू किया तब जाकर वो बाहर निकल पाए.

हालत ये है कि जहां तक नजर जा रही है पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. अस्पतालों में भी पानी भर गया है इस वजह से मरीजों को इलाज कराने में दिक्कत हो रही है. बिहार की राजधानी पटना की हालत भी बेहद खराब है. यहां के पॉश इलाकों में भी जलभराव हो गया है. कई मंत्रियों और नेताओं के घरों में भी पानी भर गया है.

स्थिती का अंदाजा इसी बात से लगाया है कि जब सुरक्षित इलाकों का ये हाल है तो अन्य जगहों का क्या हाल हुआ होगा. बिहार के कई जिलों रेड अलर्ट घोषित किया जा चुका है.

इधर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने बारिश और बाढ़ के लिए हथिया नक्षत्र को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि लगातार हो रही बारिश ने प्राकृतिक आपदा का रूप ले लिया है. सरकार इस स्थिती से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here